Monday, May 4, 2015

बचे हुए केलों से बनाइये बनाना केक banana cake

सामग्री-
  • गेहूं का आटा- 1 कप
  • मैदा- ¾ कप
  • बटर- 2 चममच
  • दूध- ½ कप
  • पका केला- 1 कप या दो केले
  • चीनी- ½ कप
  • किशमिश- 1 चम्‍मच
  • बादाम- ½ चम्‍मच
  • बेकिंग पाउडर- 1 चम्‍मच
व‍िधि-
  • ओवन को 200 सी पर गरम करें
  • एक बडे़ बरतन में आटा, बेकिंग सोडा और केले का गूदा मिक्‍स करते वक्‍त उसमें थोड़ा थोड़ा दूध भी मिक्‍स करती रहें।
  • फिर चीनी और 1 चम्‍मच बटर डाल कर 2 मिनट तक फेंटिये।
  • अब बेकिंग डिश पर 1 चम्‍मच बटर और मैदा फैलाइये।
  • बेकिंग डिश में मिश्रण डालिये और बादाम तथा किशमिश से गार्निश कीजिये।
  • इसे 200 डिग्री पर 35 मिनट तक बेक कीजिये।
  • चेक करने के लिये फोर्क का प्रयोग करें।
  • आपका बनाना केक तैयार है इसे ऊपर से क्रीम की सहायता से सजाइये।
    see more

No comments:

Post a Comment